सब इंस्पेक्टरों को पुलिस कमिश्नर ने दी विदाई, की कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और मेहनत की प्रशंसा
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपने कैंप कार्यालय में एक विदाई समारोह आयोजित किया। इस समारोह में तीन उप निरीक्षकों अजय मिश्रा (प्रभारी मीडिया सेल), मनीष मिश्रा (प्रभारी एस.ओ.जी.) और दीपक कुमार को उनके स्थानांतरण पर स्मृति चिन्ह और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपने संबोधन में इन अधिकारियों की कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने कामना की कि ये अधिकारी अपने नए कार्यक्षेत्र में भी उसी लगन और समर्पण के साथ काम करेंगे और नई उपलब्धियां हासिल करेंगे।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन) श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) ईशान सोनी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।




