पुलिस कमिश्नर व डीएम पहुंचे लंका थाने, सुनी लोगों की फरियाद 
 

thana divas

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस राजलिंगम शनिवार को थाना दिवस पर लंका थाने पहुंचे। इस दौरान फरियाद लेकर थाने पहुंचे लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं।

लोगों की समस्याएं जानने के बाद अफसरों ने सम्बंधित पुलिस अधिकारियों से उसके निस्तारण का निर्देश दिया। अफसरों ने इससे पहले थाना परिसर की साफ-सफाई और पुलिस की कार्यशैली के बारे में जाना।

उन्होंने थाने के जनसुनवाई के रजिस्टर और महिला अपराध की स्थिति की जानकारी ली। हालांकि अफसरों के आने की सूचना थाने को थी। इसलिए वहां पहले से सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली गई थीं। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story