शौक पूरे करने के लिए चुराते थे बाइक, बेचते समय पुलिस ने पकड़ा, अवैध तमंचा और चोरी की 5 बाइक भी बरामद

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट के मंडुआडीह थाने की पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 शातिरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास चोरी की 5 मोटरसाइकिल भी बरामद की है। डीसीपी वरुणा जोन श्याम नारायण पाण्डेय ने घटना का खुलासा किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस आर्म्स एक्ट समेत अन्य विभिन्न धाराओं में अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों में शाहिल उर्फ सलीम मिर्जापुर जनपद के कछवां थाना अंतर्गत गोधना गांव व साहिद जमाल उर्फ़ टेनी वाराणसी के लोहता थाना अंतर्गत महुवरिया गांव के निवासी हैं। इन दोनों को पुलिस ने भुल्लनपुर स्टेशन के पास चाय की दुकान से गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस दो चोरी की बाइक, 315 बोर का एक देशी तमंचा, 315 बोर का एक कारतूस बरामद किया। जिसके बाद इनकी निशानदेही पर तीन और बाइक को विभिन्न जगहों से बरामद किया है। इस मामले में मड़ौली के रहने वाले जितेंद्र शुक्ला ने 4 अप्रैल को बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। 

varanasi crime

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन दोनों ने मड़ौली स्थित एक स्कूल के पास से और चुरामनपुर क्षेत्र से बाइकों की चोरी की गई थी। रविवार को वह बाइक बेचने ही जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। ये सभी अपने शौक के लिए बाइक की चोरी करते थे और उससे मिले पैसे आपस में बांट लेते थे। इसके साथ ही वह अपने शौक के लिए तमंचे रखते हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story