पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का इनामी अंतरजनपदीय अपराधी, काफी दिनों से थी तलाश
वाराणसी। चितईपुर पुलिस ने 20 हजार के इनामी शातिर अंतरजनपदीय अपराधी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा, कारतूस, नकदी और पीली धातु की चेन बरामद की गई। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, गैंगस्टर समेत 17 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ के साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
चितईपुर पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान शातिर अपराधी के बारे सटीक सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम ने रैपुरिया घाट गंगा नाला टिकरी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त चंदौली जिले के मुगलसराय थाना के मन्नापुर निवासी हफीजुर्रहमान उर्फ राहुल पुत्र अजीज उर्फ शेरू पर लंका पुलिस की ओर से 20 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि पिछले दिनों सुसवाही के महामना कालोनी में लूट की घटना को अंजाम दिया था। उसके खिलाफ लंका, चितईपुर, चंदौली के मुगलसराय, अलीनगर थानों के अलावा आजमगढ़ में कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चितईपुर मनोज कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी चितईपुर उपनिरीक्षक अजय दुबे, चौकी प्रभारी सुंदरपुर आदित्य सिंह, एसआई मोहम्मद अहमद, अभिषेक कुमार सिंह, कांस्टेबल सूरज सिंह, नीरज मौर्या, कमल किशोर, मोहित मिश्रा शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।