पुलिस ने शातिर वाहन चोर को पकड़ा, तीन बाइकें बरामद, दूसरों के कहने पर गाड़ियां चुराता था बाल अपचारी

वाराणसी। कैंट पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में वांछित 16 वर्षीय बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइकें बरामद की गईं। बाल अपचारी दूसरों के कहने पर गाड़ियां चुराता था। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
30 जनवरी को भोजूबीर स्थित एक विश्वविद्यालय के पास से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP65X1860) चोरी हुई थी। वहीं 4 जुलाई 2024 को पैशन प्रो (UP65CK0311) घर के पास से चोरी हो गई थी। वहीं भोजूबीर थाना शिवपुर क्षेत्र से एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। बाल अपचारी ने बताया कि वह नितिन सिंह उर्फ प्रधान और हर्ष सिंह के कहने पर भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे अर्दली बाजार, गिलट बाजार, पांडेयपुर और चांदमारी में वाहन चोरी करता था। चोरी की गई गाड़ियां इन्हीं लोगों को बेच दी जाती थीं, जो उन्हें ऊंचे दामों पर आगे बेच देते थे।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र शुक्ल, प्रवेश कुमार कुन्तल, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक मुन्ना यादव, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव-2, अखिलेश यादव-1, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, आशीष मिश्रा, नागेन्द्र चौहान और अतुल कुमार पाण्डेय शामिल रहे।
बरामद वाहन
1. हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक (रंग – नेवी ब्लू, UP62AR1174) – थाना शिवपुर क्षेत्र से चोरी
2. हीरो पैशन प्रो (रंग – ब्लैक विद रेड ग्राफिक्स, UP65CK0311) – थाना कैंट क्षेत्र से चोरी
3. हीरो होंडा स्प्लेंडर (रंग – नेवी ब्लू, UP65X1860) – थाना कैंट क्षेत्र से चोरी