पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ा, 40 लाख का गांजा बरामद, मिला 25 हजार इनाम 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एसओजी व पुलिस की टीम ने करमनबीर तिराहा चितईपुर के पास दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लगभग 40 लाख रुपये का 40 किलो गांजा बरामद किया गया। तस्कर कार से गांजा की खेप लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस उपायुक्त ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की। 

पुलिस को सूचना मिली कि स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में गांजा लेकर तस्कर डाफी टोला प्लाजा से होते हुए नुआंव की तरफ जाने की फिराक में हैं। इस पर चितईपुर थाने की पुलिस व एसओजी टीम सक्रिय हो गई। पुलिस टीम ने करमनबीर तिराहा के पास पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। वहां बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। थोड़ी देर बाद नुआंव चौराहे की तरफ से एक ग्रे कलर की स्विफ्ट डिजायर कार आती दिखी। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे रोककर तलाशी ली तो कार में दो बोरा में भरकर रखा 40 किलो गांजा बरामद किया गया। 

पुलिस ने कार में सवार उड़ीसा के अंगुल जनपद के छेंडीपाड़ा थाना के नुवागांव निवासी दीपक कुमार प्रधान पुत्र देवानन्द और संदीप रौल पुत्र खिरौद को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अंतरराज्यीय तस्कर हैं। उड़ीसा से कार से गांजा की खेप लेकर यूपी में सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस दोनों से पूछताछ के साथ ही उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

vns

अंतरराज्यीय तस्करों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष कुमार मिश्र, गौरव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विजय शंकर राय, ब्रह्मदेव सिंह, चन्द्रभान यादव, कांस्टेबल पवन कुमार तिवारी, आलोक मौर्या, मयंक त्रिपाठी, दिनेश कुमार, अंकित मिश्रा, हेड कांस्टेबल उमेश सिंह और संतोष पासवान (सर्विलांस सेल), थानाध्यक्ष चितईपुर चन्द्रदीप कुमार, एसआई अजय दुबे (चौकी प्रभारी चितईपुर), आदित्य सिंह (चौकी प्रभारी सुन्दरपुर), एसआई अंशुमान सिंह, अनिल सिंह शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story