क्राइम ब्रांच के नाम पर व्यापारी से लूट का प्रयास, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली। कानपुर के व्यापारी से क्राइम ब्रांच के नाम पर लूट का प्रयास करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है। पुलिस के अनुसार 28 नवंबर को दर्ज मुकदमे की जांच के दौरान तीन अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है, पूछताछ में सभी ने अपने अपराध को स्वीकार किया। जिसके पश्चात विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
रामनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि विगत 28 नवंबर को कानपुर के एक व्यापारी ने शिकायत किया था, कि चंदौली के व्यापारी को माल देकर वापस कानपुर जाने के लिए ऑटो से बनारस जाते समय रामनगर में उनके साथ लूट का प्रयास किया गया। पीड़ित के अनुसार लूट करने वाले एक बाइक से आए और ऑटो रुकवाकर खुद को क्राइमब्रांच से बताते हुए जबरदस्ती बैग छीनने लगे। व्यापारी ने अपना बैग नही दिया और शोर मचाने लगा, घबराए लुटेरों ने बैग छोड़कर फरार हो गए।
पीड़ित ने इस घटना की शिकायत थाने में किया। जिसकी जांच रामनगर थाना क्षेत्र की पुलिस कर रही थी। इसी दौरान पीड़ित के द्वारा बताए गए हुलिए और बाइक पर।लिखे धार्मिक स्लोगन से आरोपियों को चिन्हित किया गया और गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दो अभियुक्त वाराणसी के रामनगर और एक बिहार का निवासी है। सभी अभियुक्तों पर विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।