पुलिस ने एनकाउंटर में 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा, पैर में लगी गोली, दर्ज हैं कई मुकदमे
वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से शातिर अपराधी घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। अपराधी के खिलाफ चोरी, लूट और गैंगस्टर समेत 8 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि सूचना के आधार पर दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने शातिर अपराधी शिवपुर के कांशीराम आवास निवासी 25 हजार के इनामी विशाल प्रजापति को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। इस पर लंका पुलिस से संपर्क किया गया। लंका और दशाश्वमेध थाने की संयुक्त टीम ने बदमाश की घेरेबंदी की।

उन्होंने बताया कि बदमाश को पकड़ने के दौरान उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। इसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि विशाल प्रजापति के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

