पुलिस ने एनकाउंटर में 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा, पैर में लगी गोली, दर्ज हैं कई मुकदमे 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से शातिर अपराधी घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। अपराधी के खिलाफ चोरी, लूट और गैंगस्टर समेत 8 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। 

vns

एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि सूचना के आधार पर दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने शातिर अपराधी शिवपुर के कांशीराम आवास निवासी 25 हजार के इनामी विशाल प्रजापति को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। इस पर लंका पुलिस से संपर्क किया गया। लंका और दशाश्वमेध थाने की संयुक्त टीम ने बदमाश की घेरेबंदी की। 

vns

उन्होंने बताया कि बदमाश को पकड़ने के दौरान उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। इसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि विशाल प्रजापति के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

Share this story