चोरी के 9 बाइक और 2 स्कूटी के साथ पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
Dec 23, 2023, 15:22 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस ने बाइक चोरी की घटना को लेकर बड़ी कमयाबी मिली है। रामनगर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने 2 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 9 बाइक और 2 स्कूटी के साथ अन्य समाग्री को बरामद किया है। पकड़े गए शातिर चोरों के बारे में काशी जोन के डीसीपी आर.एस.गौतम ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते चोरी की घटना पर अंकुश लगाने हेतु रामनगर पुलिस ने अभियान चलकर मुखबिर की सूचना पर ढूंढराज पुलिया के पास दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी की घटना किए जाने की बात स्वीकार किया।
डीसीपी काशी जोन ने बताया कि पूछताछ में शातिर चोर हैदर उर्फ टाटा द्वारा बताया गया कि हम तीन दोस्त क्रान्ति राजभर, हैदर अली उर्फ टाटा, अयान मिलकर थाना चेतगंज के पानदरीबा के पास से दो मोटरसाइकिलो को 2 दिन पहले चोरी कर अयान के घर रख दिया था। इन मोटरसाइकिलों साथियों के साथ मिलकर अपने घर गाड़ी को काटने के लिए ले जा रहा था, ऐसे में पुलिस को देख पकड़े जाने के डर से भागते समय पकड़ा गया। चोरों ने बताया कि वह शहर के विभिन्न क्षेत्रों व अगल बगल के जनपदों से गाड़ियां चोरी कर लेते है व हैदर नामक चोर के घर पहुंचा देते हैं। जिसे हैदर अपने घर काटकर अपने गांव के बगल में सतीश की कबाड़ी की दुकान पर बेच देता है व प्राप्त पैसों को हम आपस में सभी लोग बराबर बांट लेते है।
रामनगर पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर 9 बाइक, 2 स्कूटी, चोरी हुए वाहनों के पार्ट, चोरी के बाइक को काटने के औजारों को बरामद किया गया। डीसीपी काशी जोन ने बताया कि अभियुक्तों पर चोरी के मामले में वाराणसी के विभिन्न थानों में पूर्व में मुकदमा दर्ज है। रामनगर थाने की पुलिस ने चोरों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। डीसीपी आर.एस.गौतम ने बताया कि गिरफ्तार हुए शातिर चोरों की पहचान क्रांति राजभर पुत्र दिनेश निवास कुरहुआ थाना रोहनियां और हैदर अलि उर्फ टाटा पुत्र सैय्यद अली निवास गरोड़ी थाना अदालहाट, मिर्जापुर के रूप में किया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।