कैंट स्टेशन के सामने जाम समाप्त कराने को सड़क पर उतरे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, अतिक्रमण मुक्ति के लिए चलाया अभियान
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने आए दिन लगातार जाम लग रहा है। जिसे देखते हुए गुरुवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतरे। उन्होंने सड़क पर लग रहे अतिक्रमण को खाली कराते हुए चेतावनी दी।
शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस, नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी की संयुक्त टीम ने निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पुलिस ने अतिक्रमण खाली कराते हुए अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी।
डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि जाम की समस्या से काफी दिनों से लोग जूझ रहे थे। उसी को देखते हुए आज हम लोगों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान एवं रोपवे प्रोजेक्ट को गति देने के लिए यहां पर भ्रमण एवं अभियान चलाया, ताकि जाम से मुक्ति मिल सके।
डीसीपी ने बताया कि कैंट पर काफी जाम लगता है। यहां पर ठेला, ऑटो एवं टोटो वाले बीच में खड़े करके जाम लगते हैं। आज हम लोग इस समस्या को दूर करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहे हैं। इस अभियान में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित पुलिसकर्मी के जवान एवं नगर निगम कर्मी प्रवर्तन दल सहित लोग मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।