महाकुंभ को लेकर पुलिस अलर्ट, ACP ने व्यापारियों के साथ की मीटिंग, बताई गाइडलाइन

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एसीपी दशाश्वमेध धनंजय मिश्रा ने क्षेत्र के व्यापारियों के साथ मीटिंग की। इसमें आगामी महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने पर चर्चा हुई। इस दौरान एसीपी ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। साथ ही पुलिस की गाइडलाइन से भी अवगत कराया। व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। 

नले

एसीपी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से काशी में श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह होगा। इसको देखते हुए यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद है। गोदौलिया से मैदागिन नो ह्वीकल जोन है। ऐसे में इस इलाके में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। वहीं सड़क और पटरी पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। मार्ग को अतिक्रमणमुक्त रखा जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। 

नले

उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश महामंत्री शैलेष वर्मा ने बताया कि मीटिंग में व्यापारियों ने अपनी समस्याएं बताई। गलियों के रास्ते ई-रिक्शा पहुंच जाते हैं। उससे जाम लगता है। वहीं तमाम लोग अपनी बाइकें दुकानों के सामने खड़ी कर चले जाते हैं। इससे दुकानदारों को अपनी दुकानों में जाने में भी परेशानी झेलनी पड़ती है। एसीपी ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि शहर में कानून और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में व्यापारी वर्ग पुलिस का पूरा सहयोग करेगा।

नले

Share this story