वाराणसी। देव दीपावली पर्व के दृष्टिगत शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमिश्नरेट पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग एवं निगरानी अभियान के तहत थाना दशाश्वमेध पुलिस ने सोमवार की रात प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति उड़ रहे चार प्राइवेट ड्रोन को जब्त कर चार युवकों को हिरासत में लिया।

दशाश्वमेध पुलिस ने यह कार्रवाई 3 नवंबर की रात करीब 8:40 बजे दशाश्वमेध घाट और शीतला घाट क्षेत्र में की। पकड़े गए युवकों में आशुतोष कुमार (पटना, बिहार), सौर्या कुमार (बक्सर, बिहार), अंकित संजय अग्रवाल (जलगांव, महाराष्ट्र) और सुवोदीप अदक (हुगली, पश्चिम बंगाल) शामिल हैं। पुलिस ने चारों ड्रोन कैमरों को उपकरण सहित विधिक प्रक्रिया के तहत सीज कर लिया है।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चल रहे अभियान का उद्देश्य देव दीपावली जैसे बड़े आयोजन के दौरान सुरक्षा चूक को रोकना और प्रतिबंधित क्षेत्रों में ड्रोन जैसी गतिविधियों पर निगरानी रखना है। अधिकारीगणों ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति किसी भी प्रकार के ड्रोन संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है।
पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अनुजमणि तिवारी (चौकी प्रभारी दशाश्वमेध), उपनिरीक्षक विजय कुमार चौधरी (चौकी प्रभारी देवनाथपुरा), उपनिरीक्षक शिव स्वरूप पाण्डेय, कांस्टेबल देवेन्द्र प्रताप सिंह, सचिन राव और दीनानाथ शामिल रहे।

