देव दीपावली को लेकर पुलिस अलर्ट, 10 जोन और 21 सेक्टर में बंटेगा इलाका, ढाई हजार पुलिसवाले चप्पे-चप्पे पर रखेंगे नजर
वाराणसी। काशी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली पर लाखों की भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट हो गई है। पूरे इलाके को 10 जोन, 21 सेक्टर और 31 सब सेक्टर में बांटा गया है। इलाके में ढाई हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा ड्रोन टीम लगातार निगरानी करेगी। ताकि किसी प्रकार की स्थिति से तत्काल निबटा जा सके।

घाटों की ओर नहीं जाएंगे वाहन
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि पांच नवंबर को आयोजित होने वाली देव दीपावली को लेकर पुलिस अलर्ट है। सभी घाटों पर पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे। 10 जोन 21 सेक्टर और 31 सब सेक्टर में विभाजित करके 2500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। गंगा के 8 किलोमीटर नदी क्षेत्र को 14 सेक्टरों में विभाजित करके एनडीआरएफ जल पुलिस, फ्लड पीएससी को तैनात किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 31 डायवर्जनन पॉइंट बनाए गए हैं। देव दीपावली के दिन दोपहर दो बजे कोई भी वाहन घाटों की तरफ नहीं जाएगा।

नावों में 90 फीसदी ही सैलानी बैठाएंगे नाविक
उन्होंने कहा कि देव दीपावली पर देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। नाविकों के साथ एक मीटिंग की गई है। इसमें उन्हें सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए गए हैं। सभी अपने-अपने नावों में 90 फीसदी ही पर्यटकों को बैठाएंगे। वहीं हर नाव में लाइफ जैकेट, अग्निशमन यंत्र रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार गंगा का जलस्तर 62 मीटर है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 10 मीटर अधिक है।

10 ड्रोन कैमरे आसमान से करेंगे सर्विलांस
उन्होंने बताया कि देव दीपावली पर भीड़ की निगरानी के लिए ड्रोन टीम एक्टिव रहेगी। 10 ड्रोन का इस्तेमाल कर घाट और नदी क्षेत्र का लगातार सर्विलांस किया जाएगा। गंगा की तरफ जाने वाले मार्गों को चिह्नित किया गया है। उन मार्गों पर मजबूत बैरिकेडिंग और वॉच टॉवर्स बनाए जाएंगे। यदि घाटों पर भीड़ बढ़ी तो मार्गों को बंद कर ट्रैफिक को दूसरी ओर डायवर्ट किया जाएगा।
ज्वाइंट टेक्निकल टीम नावों की कर रही जांच
इस बार ज्वाइंट टेक्निकल इंस्पेक्शन टीम का गठन किया गया है। इसमें एनडीआरएफ, जल पुलिस, नगर निगम, आरटीओ व इनलैंड वाटर बेस से अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्हें सभी नावों की जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है। जर्जर नावों को चिह्नित कर लाल रंग से मार्किंग की जाएगी, ताकि देव दीपावली के दिन कोई जर्जर नाव गंगा में न चलने पाए। इस बार बाहर से आने वाली नौकाओं को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।
गंगा में कराई जा रही बैरिकेडिंग
उन्होंने बताया कि गंगा में नौकाओं व क्रूज के सुगम संचालन के लिए बीच में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके माध्यम से आने-जाने का अलग-अलग मार्ग निर्धारित किया जाएगा। इससे नौका और क्रूज के बीच आपस में टकराव की आशंका समाप्त हो जाएगी। पुलिस बाहर से आई नौकाओं की भी जांच करेगी।
तीन लाख में नौका, 7 लाख में क्रूज की बुकिंग
शंभू निषाद ने बताया कि देव दीपावली को लेकर नौकाओं की बुकिंग काफी तेजी से हो रही है। 75 फीसदी नौकाएं बुक हो चुकी हैं। छोटी मोटरबोट 18 से 20 हजार, डबल डेकर नावें 2.5 लाख से 3.0 लाख और क्रूज की बुकिंग 6 से 7 लाख में हो रही है।

