सीएम योगी के वाराणसी दौरे को लेकर अलर्ट पर पुलिस प्रशासन, पुलिस कमिश्नर ने ब्रीफिंग कर दिए निर्देश
पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए और संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई जाए। वीआईपी मूवमेंट के दौरान जनता को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाएगा और भीड़ नियंत्रण के लिए मुख्य चौराहों और तिराहों पर रस्सों का उपयोग किया जाएगा।
कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिया कि वीआईपी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाए। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से अपेक्षा की गई है कि वे सिर्फ अति आवश्यक होने पर ही मोबाइल का प्रयोग करें, अन्यथा मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
ब्रीफिंग में संयुक्त पुलिस कमिश्नर (मुख्यालय एवं अपराध) डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) एस. चन्नप्पा सहित वाराणसी के सभी राजपत्रित अधिकारी और थानाध्यक्षों ने ऑनलाइन भाग लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।