जंसा में अवैध ऑटो स्टैंड पर पुलिस का एक्शन, 12 ऑटो सीज, सुचारू कराई यातायात व्यवस्था
वाराणसी। यातायात व्यवस्था को सुचारु, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से थाना जंसा पुलिस ने अवैध रूप से संचालित ऑटो स्टैंडों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की। पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर यह अभियान मंगलवार को चलाया गया। इस दौरान 12 ऑटो सीज कर दिए गए। वहीं यातायात को सुचारू कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पवन कुमार, चौकी प्रभारी जंसा तथा पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के जंसा चौराहे के समीप प्राइमरी स्कूल के पास विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यह क्षेत्र यातायात की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है, जहां पूर्व में बार-बार जाम लगने और सड़क दुर्घटनाओं की शिकायतें सामने आती रही हैं।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने पाया कि निर्धारित ऑटो स्टैंड के अलावा कई स्थानों पर बिना किसी वैध अनुमति के ऑटो वाहन खड़े कर सवारियां बैठाई जा रही थीं। इससे सड़क पर अनावश्यक भीड़, यातायात अवरोध और राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस अव्यवस्था के कारण दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई थी।
पुलिस टीम ने मौके पर कुल 12 ऑटो वाहनों को चिह्नित कर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज करने की कार्रवाई की। सभी सीज किए गए ऑटो वाहनों को थाना जंसा परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया गया। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, निर्धारित स्थानों पर ही वाहन खड़ा करने और भविष्य में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों से बचने की सख्त चेतावनी दी गई।

