कवि कुमार विश्वास ने सपरिवार काशी में किया दर्शन पूजन, काशी विश्वनाथ, संकटमोचन व कालभैरव दरबार में लगाई हाजिरी, गंगा आरती देख हुए मंत्रमुग्ध

KUMAR VISHWAS IN KASHI
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। फेमस कवि कुमार विश्वास मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। यहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ, कालभैरव व संकटमोचन मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती भी देखी। 

बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर कुमार विश्वास ने कॉरिडोर का भ्रमण किया। वह यहां की भव्यता देख गदगद नजर आये। उन्होंने सावन के पहले सोमवार की देर रात महादेव का आशीर्वाद लिया‌ जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की।

KUMAR VISHWAS IN KASHI

कुमार विश्वास काशीपुराधिपति का आशीर्वाद लेने के बाद सपरिवार काल भैरव मंदिर पहुंचे। मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने विधि-विधान से पूजा अर्चना की। बाबा के दरबार में कुमार विश्वास को देखकर सभी ने हर-हर महादेव के जयघोष से उनका स्वागत किया। इस दौरान मंदिर के बाहर फैंस की काफी भीड़ उमड़ी रही। सभी अपने प्रिय कवि के साथ सेल्फी लेने को आतुर नजर आये। 

KUMAR VISHWAS IN KASHI

इसके बाद कुमार विश्वास ने संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन कर मंदिर की परिक्रमा की। उस दौरान वह हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए दिखे। काशी की यात्रा की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “भवानी शंकरौ वन्दे, श्रद्धा विश्वास रूपिणौ॥ याभ्यां विना न पश्यन्ति, सिद्धाःश्वान्तः स्थमीश्वरम्॥”

‘पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार काशी के कोतवाल भगवान काल भैरव से अनुमति व भगवान संकट मोचन से आशीर्वाद लेकर सपरिवार बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन व अभिषेक का सौभाग्य पुण्य-कर्मों का प्रतिफल है। आप सब तक हमारी प्रार्थना पहुँचे"

KUMAR VISHWAS IN KASHI

इसके बाद कुमार विश्वास ने दशाश्वमेध पर होने वाली गंगा आरती में भी भाग लिया। उन्होंने मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया व भगवती मां गंगा की आरती देख मंत्र मुग्ध नजर आए। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,सचिव सुरजीत सिंह सचिव हनुमान यादव ने कुमार विश्वास का अंगवस्त्र मोमेंटो प्रसाद देकर स्वागत किया। कवि ने  गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक में लिखा "कंकर कंकर मेरा शंकर मैं लहर लहर अविनाशी हूं मैं काशी हूं मैं काशी हूं मैं काशी हूं"

KUMAR VISHWAS IN KASHI

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story