मल्टीपल लेयर सिक्योरिटी में होगा पीएम का रोड-शो, त्रिनेत्र से चप्पे-चप्पे की निगरानी, प्रशासन हाईअलर्ट 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। पीएम काशी में रोड-शो कर काशी की जनता से इस बार लोकसभा चुनाव में उनका समर्थन मांगेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर वाराणसी प्रशासन हाईअलर्ट पर है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मातहतों संग मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। मल्टीपल लेयर सिक्योरिटी में मोदी का रोड-शो होगा। वहीं त्रिनेत्र एप के जरिये चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी। ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। 

vns

पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिया कि रोड-शो के दौरान आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात बाधित नहीं होना चाहिए। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मी मार्ग की गलियों में रस्से का प्रयोग करेंगे। रोड-शो की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। साथ ही इसकी रिकार्डिंग भी सुरक्षित रखी जाएगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बहुत जरूरी होने पर ही ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की हिदायत दी। 

vns

उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर रूफटाप ड्यूटी लगाई जाए। रोड-शो के मार्ग में पड़ने वाले पुलिया, ट्रांसफार्मर, पेट्रोलपंप आदि को पहले ही चेक कर लें। अधिकारियों की ओर से ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों ब्रीफ किया जाए। सभी थाना प्रभारी व अधिकारी अपनी-अपनी गाड़ियों में लाउडहेलर के साथ मुस्तैद रहेंगे। रोड-शो के दौरान ड्रोन उड़ाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। भीड़ नियंत्रण के लिए पहले से ही रस्सों का इंतजाम कर रिजर्व में रख लें। मीटिंग में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय व अपराध के एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस चन्नप्पा समेत सभी डीपीसी, एसीपी व व संबंधित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story