काशी में गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर पीएम का स्वागत, एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से पहुंचे BLW गेस्ट हाउस, कल देंगे परियोजनाओं की सौगात
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार की रात 10 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। पीएम सूरत से विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान किए। काशी में रात में पीएम का भव्य स्वागत किया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं और काशीवासियों ने जगह-जगह गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पीएम के स्वागत में खूब नारे लगाए।
पीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर शहर में विभिन्न स्थानों पर खास इंतजाम किए गए थे। सड़क मार्ग से करीब 25 किलोमीटर का सफर तय कर पीएम का काफिला बरेका गेस्ट हाउस पहुंचा। इस दौरान पीएम के स्वागत के रात में भी लोग सड़क किनारे जमे रहे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पीएम के काफिले पर पुष्प वर्षा की। वहीं पीएम के स्वागत में नारे लगाए।
प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। पीएम गुरुवार की रात बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं शुक्रवार को वाराणसी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम बीएचयू स्वतंत्रता भवन में सांसद खेल व फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र का वितरण करेंगे। वहीं प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। इसके अलावा रविदास जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोपहर बाद पीएम करखियांव में बनास डेयरी समेत अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करें। सीर गोवर्धन स्थित रविदास जन्मस्थली और करखियांव में पीएम की जनसभा होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।