PM Varanasi Visit: 'आपको लगता है मोदी इनकम टैक्स भेजेगा' जब दिव्यांग से पीएम मोदी ने ली चुटकी

PM Varanasi Visit:
WhatsApp Channel Join Now
PM Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी के दौरे पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के कई लाभार्थियों से बात की। इसी यात्रा में शामिल होने कटिंग मेमोरियल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पीएम ने कई लाभार्थियों से बातचीत की। 

प्रधानमंत्री ने दिव्यांगों के स्टाल में पहुंचकर उनसे बातचीत भी की। पीएम मोदी उनके उनके आय, व्यवसाय और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में पूछा। पीएम ने उनसे पूछा कि उन्हें सरकार की योजनाओं से उन्हें कैसे लाभ मिला? प्रधानमंत्री ने जनसेवा केंद्र (सीएससी) का संचालन करने के साथ स्टेशनरी बेचने वाले दिव्यांग उद्यमी नीरज से बातचीत करते हुए पूछा कि आपने क्या पढ़ाई की और आप क्या करते हो। स्टेशनरी का सामान बेचने वाले उद्यमी ने कहा कि केंद्र सरकार की पेंशन योजना से उन्हें और उनके परिवार को बहुत मदद मिली है।

दिव्यांग उद्यमी से पीएम ने ली चुटकी

इसके बाद प्रधानमंत्री ने उनसे उनकी आय के बारे में पूछा, जिस पर वह थोड़ा झिझकने लगे। पीएम ने फिर पूछा तो वह मुस्कुराने लगे। इस पीएम ने चुटकी लेते हुआ कहा, "मत बताइए भाई इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा। आपको लगता है इनकम टैक्स भेजेगा मोदी। इनकम टैक्स भरना होगा। चेहरे की खुशी बता रही है।"

प्रधानमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से की बात

इसके बाद लाभार्थी उद्यमी ने प्रधानमंत्री को कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया और उनसे मिलकर खुशी जताई। इसके बाद पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना आदि योजनाओं वाले स्टॉलों पर लाभार्थियों से बातचीत की। पीएम ने बरकी गांव में आयोजित जनसभा में गांव की चंदा देवी से भी बातचीत की। इस दौरान पीएम ने महिला को अच्छा बोलता देख चुनाव लड़ने का भी ऑफर दे दिया। प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फीडबैक भी लिया। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story