‘वाराणसी से प्रधानमंत्री जान बचाकर भागे’ राहुल गांधी बोले – प्रियंका चुनाव लड़तीं तो पीएम 2-3 लाख वोटों से हार जाते... 

rahul gandhi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी/रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री सिर्फ अयोध्या नहीं, बल्कि वाराणसी में भी जान बचाकर भागे हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ जातीं, तो प्रधानमंत्री 2-3 लाख वोटों से हार जाते।

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली में जनसभा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा अयोध्या में हार गयी और यदि वाराणसी से प्रियंका गांधी चुनाव लड़तीं तो निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री 2-3 लाख वोटों से हार जाते। 

राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को हिंदुस्तान की जनता ने मैसेज दिया है कि ये आपकी राजनीति हमें अच्छी नहीं लगी, हम नफरत के खिलाफ हैं। कहा कि हिंदुस्तान की जनता का यह सन्देश है कि हम मोहब्बत के समर्थक हैं, गम प्रगति चाहते हैं। हम बेरोजगारी के खिलाफ हैं। 

राहुल गांधी ने कहा कि 10 सालों में हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने नफरत फैलाई, बेरोजगारी फैलाई, अब हिंदुस्तान की जनता ने प्रधानमंत्री को जवाब दिया है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story