पीएम मोदी को बनारस में चाय पिलाने वाले पप्पू हुए बीमार, PMO ने कॉल कर जाना हाल
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस और बनारस में अपने लोगो का कितना ध्यान रखते हुए इसकी बानगी रविवार को देखने को मिली। पीएम मोदी को चाय पिलाने विश्वनाथ उर्फ पप्पू को चिकनगुनिया की शिकायत के बाद तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह बात जब प्रधानमंत्री के पास पहुंची तो तत्काल पीएमओ के द्वारा पप्पू के परिजनों को कॉल कर उनका तबियत के बारे में पूछा गया। वहीं बीजेपी के प्रवक्ता अशोक पांडेय खुद अस्पताल पहुंच विश्वनाथ "पप्पू" से मुलाकात की।
वाराणसी के अस्सी क्षेत्र में मशहूर पप्पू चाय के दुकान के मालिक विश्वनाथ उर्फ पप्पू की तबियत जानने के लिए अस्पताल पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता अशोक पांडेय ने बताया किया फिलहाल पप्पू की तबियत ठीक है और चिकनगुनिया की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी तबियत खराब होने की जानकारी पीएमओ को मिली थी, पीएमओ से उनके पास कॉल गया था और तबियत के बारे में पूछा गया। फिलहाल आनंदमयी अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा है।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय ने LIVE VNS से बात करते हुए बताया कि विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू की तबीयत खराब होने पर उन्हें पीएमओ से कॉल आया और अस्पताल पहुंचकर विश्वनाथ सिंह को तत्काल बेहतर इलाज और अच्छी तरह देखभाल कराने के लिए निर्देशित किया गया। पीएमओ की तरफ से पप्पू के बेहतर स्वास्थ्य लाभ की कामना से हम सभी को तत्पर रहने के लिए निर्देशित कराया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।