कभी पीएम ने की थी टोटो की सवारी, अब वही टोटो चालक वाराणसी में आमरण अनशन पर बैठे, जानिए क्या है मामला

toto union varanasi
WhatsApp Channel Join Now
जिला प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टोटो चालकों का शास्त्री घाट पर आमरण अनशन, लगाए गंभीर आरोप

वाराणसी। एक समय था जब प्रदूषण मुक्त और सस्ता परिवहन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में टोटो चालकों को रोजगार दिलाने के लिए खुद टोटो पर सवारी की थी। इसके बाद शहर की सड़कों पर हजारों टोटो चलने लगे, जिससे कई लोगों को रोजगार मिला। हालांकि, इससे यातायात जाम की गंभीर समस्या भी पैदा होने लगी।

toto union varanasi

जाम की इस समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने टोटो चालकों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए, जिसके तहत कई क्षेत्रों में टोटो चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया। इस फैसले के खिलाफ वाराणसी के सैकड़ों टोटो चालक शास्त्री घाट पर अनिश्चितकालीन धरना और अनशन पर बैठ गए हैं। 

toto union varanasi

टोटो चालकों का आरोप है कि जिला प्रशासन का यह कदम गरीब चालकों को बेघर करने के समान है। उन्होंने कहा कि टोटो से ही वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं, और अब यह नया फरमान उनके लिए आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ रहा है। कई चालकों ने अपनी गाड़ियाँ फाइनेंस पर ली हुई हैं, और अब कर्ज का बोझ भी उन पर भारी पड़ रहा है।

toto union varanasi

टोटो चालकों ने प्रशासन पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया, कहा कि जब शहर में अन्य वाहनों को चलने की अनुमति है, तो टोटो चालकों पर प्रतिबंध क्यों? उन्होंने मांग की कि यदि टोटो संचालन को सुव्यवस्थित किया जाए तो जाम की समस्या हल हो सकती है। मगर प्रशासन मनमानी कर रहा है और टोटो चालकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story