पीएम मोदी का वाराणसी दौरा : दो दिन में चमका दी 40 किलोमीटर सड़क और डिवाइडर, स्ट्रीट लाइटें भी हुईं दुरुस्त 

तैयारी
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए महज दो दिन में 40 किलोमीटर सड़क को संवार दिया गया। साथ ही 13 किलोमीटर लंबे डिवाइडर को चकमाया गया है। कई इलाकों में मशीन लगाकर डिवाइडर और सड़कों की धुलाई भी कराई गई है। पीएम के रूट की सड़कों को बैरिकेटिंग, व्यू कटर और रिफ्लेक्टर से लैस किया गया है।

 vns

स्ट्रीट लाइटों को भी किया दुरुस्त
शनिवार की देर रात पीएम के कार्यक्रम स्थल के बीच पड़ने वाले सभी चौराहे व सड़कें चमका दी गईं। सड़कों व ओवरब्रिजों को झालरों से सजाया गया है। साथ ही स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त कर दिया गया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों को जाने वाली सभी सड़कें गड्ढामुक्त है और चमचमा रही हैं। 

 vns

इन सड़कों को चमकाया
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से लेकर नदेसर, नमो घाट, चौकाघाट, फुलवरिया फोरलेन, लहरतारा, बीएलडब्ल्यू के अलावा लंका, सुंदरपुर, गोदौलिया व मैदागिन आदि को मिलाकर कुल 40 किलोमीटर की सड़कों को नया कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एके द्विवेदी के मुताबिक पीएम के कार्यक्रम रूट पर करीब 13 किलोमीटर के डिवाइडर की रंगाई पोताई कराई गई है। इसके लिए बीते दो दिनों से 150 से अधिक श्रमिकों को लगाया गया था।

vns

vns

vns

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story