थ्री लेयर में होगी पीएम मोदी की सुरक्षा, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, कमिश्नरेट के अधिकारियों ने निरीक्षण कर पुख्ता की सुरक्षा व्यवस्था

PM Modi Kashi Visit
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 21 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ रहे हैं। नरेन्द्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Loksabha) से नामांकन करने के बाद प्रथम बार काशी आ रहे हैं। 

PM Modi Kashi Visit

वह संपूर्णानंद विश्वविद्यालय (Sampoornanand University) के प्रांगण में मातृशक्ति सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में बीजेपी ने लगभग 25 हजार महिलाओं का जुटाने का लक्ष्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निर्धारित किया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए और सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो, इसके लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से कमर कस ली है। संपूर्णानंद विश्वविद्यालय प्रांगण में बन रहे मंच को अब मूर्त रूप दिया जा रहा है। 

PM Modi Kashi Visit

पीएम के आगमन से पूर्व जॉइंट सीपी के. एजिलसन ने भारी पुलिस बल के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान फ्लीट का भी रिहर्सल किया गया। पीएम के आगमन के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। एयरपोर्ट (Varanasi Airport) से कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी है। 

PM Modi Kashi Visit

पीएम के आगमन (PM Kashi Visit) के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी रहेगी। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए रूट डायवर्जन भी किया जायेगा। जॉइंट कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान डीसीपी वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह, एडीसीपी टी सरवणन, एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडे एवं एसीपी कैंट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

PM Modi Kashi Visit

PM Modi Kashi Visit

PM Modi Kashi Visit
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story