सुरक्षा के घेरे में पीएम का कार्यक्रम स्थल, कल मेंहदीगंज से जारी करेंगे किसानों को 17वीं किसान सम्मान निधि का क़िस्त
वाराणसी। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेहदीगंज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित "किसान सम्मेलन" जनसभा स्थल को अंतिम रूप दे लाइट बत्ती के साथ ही पिले रंग में मंच को दुल्हन की तरह सजाकर सुसज्जित कर दिया गया है। अब प्रधानमंत्री मोदी के अगवानी के लिए क्षेत्र सहित काशीवासी तैयार हैं।
कार्यक्रम स्थल पर बने जर्मन हैंगर पंडाल को मैटिंग बिछाकर लाइट बत्ती और पंखा से सजाकर उसमें आम लोगों को बैठने के लिए जमीन को मैटिंग कर लाखो कुर्सियां लगा प्रत्येक खंभे पर प्रधानमंत्री जी का होर्डिंग लगाकर अंतिम रूप दे दिया गया हैं। मंच के अंदर 8 एलइडी स्क्रीन, 4 ब्लॉक वीआईपी के लिए तो वही एक ब्लॉक मीडिया के लिए बनाया गया है। बाकी 12 ब्लॉक आमजन, किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए कुर्सी लगाकर सजाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य कार्यक्रम मेहदीगंज स्थित जनसभा को संबोधित करते हुए इस मंच से देश भर के किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर 2 लाख 67 हजार 665 किसानों को सीधे लाभान्वित करेंगे।
कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री के बने मंच, हेलीपैड व वीआईपी मार्ग को एसपीजी के जवानों द्वारा सील कर पूरे सभा स्थल को सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है। मंच के चारों तरफ चप्पे-चप्पे पर भारी फोर्स लगाया गया है। प्रधानमंत्री जी के सभा स्थल पर सोमवार को एसपीजी, मुख्यमंत्री का रिंग एडवांस टीम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त डॉ। एजीलरसन, डीसीपी (गोमती जोन) मनीष शांडिल्य, एडीसीपी आकाश पटेल सहित अन्य अधिकारी भ्रमण करते रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।