पीएम मोदी की मां का काशी में हुआ पिंडदान, पूर्वजों का किया गया तर्पण
Updated: May 6, 2023, 00:35 IST

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीरा बेन का शुक्रवार को धर्म की नगरी काशी में पिंडदान (Pinddaan) किया गया। पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी (Pankaj Modi) ने विधि - विधान के साथ दशाश्वमेध घाट पर पिंडदान किया। काशी के पंडित राजू झा ने पीएम मोदी की मां हीरा बेन का पिंडदान विधि - विधान के साथ करवाते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए लिए प्रार्थना किया। पंकज मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर पहुंच मां हीरा बेन के आत्मा की मोक्ष के लिए तर्पण कर पिंडदान किया। इसके साथ ही पंकज मोदी ने पिंडदान के पश्चात मां गंगा की पूजन कर मां हीरा बेन की आत्मा की शांति की प्रार्थना किया।

वैदिक मंत्रोचारण के साथ दशाश्वमेध घाट पर तर्पण और पिंडदान करवाने वाले पुरोहित राजू झा ने बताया कि षोडशो प्रकार मोक्ष पूजन किया गया। पंकज मोदी ने सबसे पहले मां हीरा बेन के मोक्ष के लिए वैदिक विधि - विधान से तर्पण किया। तर्पण के पश्चात पिंड दान पंकज मोदी के द्वारा किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी ने अपने सभी पूर्वजों का विधान से पूजन किया। राजू झा ने बताया कि काशी परिपूर्ण रूप से मुक्त क्षेत्र है, यहां 84 घाट है और इन घाटों का प्रधान घाट दशाश्वमेध घाट ( Dashashvmedh ghat) है। यही वजह है कि दशाश्वमेध घाट पर तर्पण और पिंडदान करवाया गया। इसके फल स्वरूप पीएम मोदी के माता -पिता के साथ सभी पूर्वजों का परिपूर्ण रूप से मोक्ष की प्राप्ति होगी। राजू झा ने बताया कि तर्पण और पिंडदान के पश्चात पंकज मोदी ने अपनी माता के नाम से मां गंगा की आरती (Ganga aarti) में शामिल हो विशेष पूजन और अभिषेक कर मां गंगा की आरती (Ganga Arati) देखी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।