पीएम मोदी का चुनावी कार्यालय तुलसी उद्यान में बनेगा, हुआ भूमि पूजन 

PM modi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भाजपा की ओर से वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए पीएम मोदी का चुनाव कार्यालय तुलसी उद्यान में बनेगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। लोकसभा समन्वयक और एमएलसी अश्वनी त्यागी की मौजूदगी में महमूरगंज के तुलसी उद्यान में पीएम के कार्यालय के लिए भूमि पूजन किया गया। 

लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी आएंगे। इसके बाद चुनाव कार्यालय का शुभारंभ होगा। पीएम के कार्यालय को भगवा रंग में रंगा गया है। वहीं पूरे परिसर को चुनाव के दृष्टिकोण से सजाया संवारा गया है। 

अभिजीत मुहूर्त में हुआ भूमि पूजन 
काशी के ज्योतिषियों के अनुसार 17 मार्च से होलाष्टक शुरू हो जाएगा। इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं हो सकता है। शुक्रवार को फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है। अभिजीत मुहूर्त 11.43 बजे से 12.31 बजे तक वैधृति योग रहा। उसी दौरान भूमि पूजन किया गया। मान्यता है कि वैधृति योग के दौरान कोई भी शुभ कार्य करने से शत्रु पर विजय प्राप्त होती है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story