पीएम मोदी का 28 किलोमीटर रोड-शो, काशी में पुष्पवर्षा व मंत्रोच्चार के साथ होगा ग्रैंड वेलकम
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद वाराणसी आ रहे हैं। पीएम मोदी काशी में अब तक का सबसे बड़ा 28 किलोमीटर लंबा रोड-शो करेंगे। ऐसे में बीजेपी उनके ग्रैंड वेलकम की तैयारी में हैं। पीएम के काफिले पर पुष्प वर्षा की जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री कार से निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। ऐसे में प्रशासनिक अमला भी तैयारी में जुटा है।
प्रधानमंत्री शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम नौ फरवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका के लिए सड़क मार्ग से निकलेंगे। इस दौरान 28 किलोमीटर तक जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बीजेपी की ओर से 16 प्वाइंट बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा।
मोदी के स्वागत के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट, हरहुआ चौराहा, शिवपुर चौराहा, अर्दली बाजार, कचहरी चौराहा, बीएलडब्ल्यू गेट पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित होकर पीएम का स्वागत करेंगे। इसके साथ ही इन जगहों पर मंत्रोच्चार के लिए बटुक, डमरू दल और कलाकार भी मौजूद रहेंगे। बीएलडब्ल्यू में मोदी पार्टी पदाधिकारियों संग चर्चा करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।