काशीवासियों का आभार जताने कल काशी आएंगे पीएम मोदी, मेहदीगंज में तैयारी पूरी

Modi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। पीएम मेहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान किसानों से संवाद करेंगे। वहीं मंच से बटन दबाकर देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की सम्मान निधि भेजेंगे। पीएम लगातार तीसरी बार उन्हें अपना सांसद चुनने के लिए काशीवासियों का आभार जताएंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर मेहदीगंज में तैयारी पूरी कर ली गई है। 

Modi

मेहदीगंज में दूसरी बार मोदी की जनसभा 
राजातालाब के पास मेहदीगंद में प्रधानमंत्री दूसरी बार जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन की सूचना के बाद से ही संगठन व प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा हुआ था। कार्यक्रम स्थल पर विशाल पंडाल लगाया गया है। वहीं हेलिपैड भी बनकर तैयार है। जनसभा में 50 हजार से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनजागरण अभियान चला रहे हैं। लोगों को घर-घर जाकर बुलाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। वहीं भव्य मंच आदि बनकर तैयार हो गया है। अधिकारियों की टीम कई बार कार्यक्रम स्थल का जायजा ले चुकी है। कोशिश की जा रही है कि कहीं कोई कमी न रहने पाए। कार्यक्रम स्थल पर गर्मी से बचाव के लिए कूलर, पंखे आदि लगवाए गए हैं। बीजेपी पदाधिकारी भी कार्यक्रम स्थल पर इंतजाम में जुटे हुए हैं। 

Modi

पीएम बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का लेंगे आशीर्वाद
प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करने के बाद पुलिस लाइन आएंगे। वहां से सड़क मार्ग से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए जाएंगे। पुलिस लाइन से काशी विश्वनाथ धाम तक कई जगहों पर पीएम का स्वागत किया जाएगा। ढोल-नगाड़े, शंखनाद, डमरूदल व पुष्पवर्षा कर मोदी का काशी में स्वागत होगा। पीएम बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होंगे। प्रदेश सरकार के मंत्री व विधायक तैयारी की निगरानी कर रहे हैं। सीएम योगी और मुख्य सचिव ने दो दिन पहले वाराणसी का दौरा कर तैयारी देखी थी। उस दौरान अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए थे। 

Modi

रोपवे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर सकते हैं पीएम  
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में बन रहे देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का भी निरीक्षण कर सकते हैं। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है। दरअसल, रोपवे प्रोजेक्ट पीएम की प्राथमिकता में शामिल है। सीएम योगी ने भी वाराणसी आगमन के दौरान रोपवे निर्माण कार्य का जायजा लिया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम भी निरीक्षण कर सकते हैं। 

Modi

एसपीजी की निगरानी
पीएम के आगमन के मद्देनजर मेहदीगंज में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। एसपीजी ने पूरे कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। बम निरोधक दस्ते और दिल्ली से आई जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के आगमन के लिए बनाए गए हेलिपैड के साथ ही मंच और पंडाल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद सेना के हेलिकॉप्टर ने टच एंड गो रिहर्सल किया। 

Modi

15 आईपीएस संभालेंगे सुरक्षा की कमान 
पीएम मोदी के काशी आगमन के दौरान उनके वाह्य सुरक्षा घेरे की कमान कमिश्नरेट की पुलिस फोर्स के अलावा गैर जनपद से 15 आईपीएस संभालेंगे। गैर जनपदों से 10 एडिशनल एसपी, 27 डिप्टी एसपी, 15 इंस्पेक्टर, 200 सब इंस्पेक्टर और 1500 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल भी आएंगे। पीएम के आतंरिक सुरक्षा घेरे में एनएसजी के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अफसर, एटीएस के कमांडो और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवान रहते हैं। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और दमकल कर्मी भी तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री की आवाजाही के रूट की इमारतों पर रूफ टॉप फोर्स तैनात रहेगी। वहीं, गंगा में निगरानी के लिए एनडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी, बाढ़ राहत दल की मोटरबोट पर सशस्त्र पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

Modi

Modi

Modi

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story