प्रधानमंत्री मोदी आज आएंगे काशी, 6600 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, कार्यक्रम में शामिल होंगे 300 खिलाड़ी   

modi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वाराणसी आएंगे। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र से वाराणसी समेत देश को 6600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वहीं सिगरा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मंच पर उनके साथ ओलंपियन ललित उपाध्याय समेत अन्य खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। पीएम का यह 52 वां और लोकसभा चुनाव के बाद दूसरा वाराणसी दौरा है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है। 

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य, खेल और पर्यटन से जुड़ी कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वे देश के विभिन्न हिस्सों में बने और बन रहे एयरपोर्ट के विस्तार की भी शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही पीएम काशी से 14 नई परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें 380.13 करोड़ रुपये से तैयार सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 100 बेड की क्षमता वाले लालपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में छात्रावास और अन्य योजनाएं शामिल हैं।

मोदी दोपहर में वाराणसी पहुंचेंगे। सबसे पहले हरिहरपुर स्थित आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे, जिससे पूर्वांचल और आसपास के राज्यों के लोगों को आंखों का निशुल्क इलाज मिल सकेगा। साथ ही, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संचालित 16 संस्कृत विद्यालयों और तीन अस्पतालों में तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराने की योजना की भी घोषणा करेंगे।

प्रधानमंत्री छह जिलों के हवाई अड्डों की सौगात भी देंगे। इसमें बागडोगरा, दरभंगा, आगरा एयरपोर्ट में सिविल एन्क्लेव के निर्माण का शिलान्यास और रीवा, अंबिकापुर, सरसावा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन शामिल है। इसके अलावा बाबतपुर एयरपोर्ट पर विश्वनाथ धाम की थीम पर बने नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे, जिसकी लागत 995 करोड़ रुपये होगी। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अन्न सेवा योजना की शुरुआत करेंगे, जिसमें पहले चरण में 3000 लाभार्थियों को भोजन वितरित किया जाएगा। योजना का उद्देश्य बाद में इसे 5000 लोगों तक पहुंचाना है।

चाक-चौबंद होगी सुरक्षा  
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 24 आईपीएस अधिकारी और एनएसजी, एटीएस के कमांडो तैनात रहेंगे। शनिवार को बाबतपुर एयरपोर्ट से सिगरा स्टेडियम तक उनकी डमी फ्लीट का ग्रैंड रिहर्सल भी किया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story