मां गंगा की आरती में पांचवी बार शामिल होंगे पीएम मोदी, 18 देव कन्याएं व 7 अर्चक करेंगे मां भागीरथी की महाआरती

ma ganga aarti
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण के बाद पहली बार काशी आ रहे हैं। पीएम काशी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में पांचवी बार शामिल होंगे। 

Ganga Aarti

इस दौरे पर काशीवासी समेत गंगा सेवा निधि के सदस्य अत्यंत हर्षोत्साहित है। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवी बार मां गंगा की महाआरती में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां गंगा का वैदिक रीति पूजन करेंगे। 

Ganga Aarti

प्रधानमंत्री के आगमन पर मां गंगा की आरती में गंगा सेवा निधि के ओर से सात अर्चक की जगह नव अर्चक मां गंगा की आरती करेंगे व 18 देव कन्याएं इस महा आरती को भव्य रूप देगी साथ ही 10 कुंटल फूल मालाओं से दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से सजाया जाएगा व दीपो से घाट का कोना कोना जगमग होगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के स्वागत में विशेष मोमेंटो भी दिया जाएगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story