पीएम मोदी 21 किसानों से करेंगे मुलाकात, अन्नदाताओं को देंगे आवास की सौगात, काशी में डोल-नगाड़े और पुष्प वर्षा से होगा स्वागत

modi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। पीएम राजातालाब के समीप मेहदीगंज में जनसभा करेंगे। वहीं किसानों से संवाद भी करेंगे। इस दौरान किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के साथ ही किसानों को आवास की सौगात भी देंगे। प्रधानमंत्री 21 किसानों से मुलाकात करेंगे। उनके उत्पाद देखेंगे। काशी में पीएम का स्वागत ढोल-नगाड़े और पुष्प वर्षा के साथ किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री लगभग पांच घंटे वाराणसी में रहेंगे। राजातालाब के मेहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान देश के 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये आनलाइन ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान पीएम पूर्वांचल के कुछ प्रगतिशील किसानों से बातचीत भी कर सकते हैं। उनके उत्पाद देखेंगे। वहीं 300 किसानों को पीएम आवास की सौगात देंगे। 

पीएम जनसभा के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जाएंगे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं व काशीवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। जगह-जगह ढोल-नगाड़े, शंखनाद, मंत्रोच्चार व पुष्प वर्षा कर कार्यकर्ता पीएम का स्वागत करेंगे। बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार पीएम मेहदीगंज की जनसभा के बाद हेलिकाप्टर से पुलिस लाइन आएंगे। वहां से सड़क मार्ग से श्री काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। 

प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद गंगा आरती में शामिल होंगे। वाराणसी में पीएम के स्वागत की योजना बनाई गई है। इसके लिए बीजेपी के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जगह-जगह स्वागत प्वाइंट बनाए जाएंगे। जनसभा के लिए विधानसभावार 10-10 हजार कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य रखा गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story