एयरपोर्ट से विश्वनाथ धाम जाएंगे पीएम मोदी, बाबा का लेंगे आशीर्वाद, जगह-जगह होगा स्वागत
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार की शाम वाराणसी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी में लगभग 28 किलोमीटर रोड-शो करेंगे। वहीं बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। पीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है।
प्रधानमंत्री नौ मार्च की शाम 6 बजे के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी आगवामी करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे। वहां रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं 10 मार्च की सुबह बरेका हेलिपैड से आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे।
लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री आ रहे हैं। ऐसे में भाजपा ने काशी में उनके भव्य स्वागत की तैयारी की है। पूरे रास्ते कार्यकर्ता व काशीवासी प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे। पीएम के आगमन के मद्देनजर शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।