पीएम मोदी आएंगे वाराणसी, संगठन की लेंगे थाह, शंखनाद और पुष्प वर्षा होगा स्वागत
वाराणसी। तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले दौरे पर शनिवार को वाराणसी आ रहे हैं। पीएम बरेका में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों संग चर्चा कर संगठन की थाह लेंगे। बीजेपी ने 28 किलोमीटर तक सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान पीएम के भव्य स्वागत की तैयारी की है। इस दौरान शंखनाद व पीएम के काफिले पर पुष्प वर्षा की जाएगी। पीएम के आगमन की तैयारी शुरू हो गई है। बरेका में हेलिपैड बनाए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री एक पखवारे के अंदर दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री संगठन के प्रदेश, क्षेत्र, जिला और महानगर के साथ ही प्रमुखों के साथ बैठक करके फीडबैक ले सकते हैं। अगले दिन 10 मार्च की सुबह पीएम मोदी (PM Modi) बीएलडब्ल्यू हेलिपैड से आजमगढ़ रवाना होंगे। इसको ध्यान में रखते हुए बरेका में तीन हेलीपैड बनाया जा रहा है। इस काम में सैकड़ों की संख्या में मजदूर लगे हुए हैं और तीनों हेलीपैड लगभग बनकर तैयार भी हो गए हैं। पीएम के आगमन को देखते हुए बरेका को भी इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सुंदर ढंग से सजाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ में मंदुरी एयरपोर्ट के लोकार्पण और जनसभा से पहले नौ मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र बरेका में रात्रि प्रवास करेंगे। इसके साथ ही बरेका में भोजन करेंगे। पश्चिम बंगाल में कार्यक्रम और जनसभाओं के बीच के बाद पीएम शनिवार की रात वाराणसी पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से ही बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे।
संगठन की तरफ से पीएम के सामने चुनाव की तैयारी की पूरी रिपोर्ट पेश की जाएगी। पिछले दो चुनावों में बूथ स्तर पर मिले मतों और इसे बढ़ाने की कार्ययोजना बताई जाएगी। चुनाव से पहले यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान पीएम मोदी भी अपने तीसरे चुनाव की रणनीति पर पदाधिकारियों से मंथन करेंगे। फिलहाल, पीएम मोदी के वाराणसी आगमन की सूचना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।