काशीवासियों को करोड़ों की सौगात देने आएंगे पीएम मोदी, तैयारी जोरों पर
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशीवासियों को करोड़ों रुपये की सौगात देने के लिए दो अगस्त को वाराणसी आएंगे। सेवापुरी विधानसभा में उनकी जनसभा होगी। इसको लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां जोरों पर हैं। जमीन के समतलीकरण के बाद अब टेंट आदि लगाने का काम शुरू होगा। अधिकारियों की टीम लगातार भ्रमण कर तैयारियां का जायजा ले रही है।
प्रधानमंत्री की जनसभा में विशालकाय पंडाल बनाया जाएगा। लगभग 50 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। ऐसे में कार्यक्रम स्थल पर पंडाल लगाने, मंच निर्माण के साथ ही पार्किंग स्थल, रास्ते और हेलिपैड आदि का काम कराया जा रहा है।
प्रशासन पीएम के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा है। वहीं बीजेपी भी अधिक से अधिक लोगों को पीएम की जनसभा में जुटाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लगभग 50 हजार लोगों की भीड़ जुटाने के लिए घर-घर संपर्क किया जा रहा है। डोर-टू-डोर जाकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।

