दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे पीएम, किसानों का करेंगे सम्मान, ढोल-नगाड़े बजाकर स्वागत करेंगे अन्नदाता

narendra modi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को काशी आ रहे हैं। इसके लिए प्रशासन व भाजपा पदाधिककारियों ने कमर कस ली है। पीएम के इस जनसभा को भव्य बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं।

इसी क्रम में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने शनिवार को कार्यकर्ताओं से मीटिंग में तैयारियों को पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काशी के सांसद नरेंद्र मोदी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं, उनकी प्राथमिकताओं में अन्नदाता पहले नंबर पर है। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद तो उनके एजेंडे में सर्वप्रथम किसान ही हैं। 

यही वजह है कि शपथ ग्रहण के बाद पहली बार काशी आगमन पर पीएम मोदी सर्वप्रथम किसानों से संवाद करेंगे। यह बातें भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पार्टी के मोर्चों, विभागों, प्रकोष्ठों सहित किसान सम्मेलन की व्यवस्था में लगे पदाधिकारियों से कहीं।

उन्होंने कहा कि मेंहदीगंज स्थित सभास्थल के निकटवर्ती क्षेत्रों के किसान ढोल-नगाड़े के साथ पैदल आएंगे। पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की सत्रहवीं किश्त को किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे तो हर हर महादेव के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया जाएगा। एमएलसी अश्वनी त्यागी ने कहा कि काशीवासियों के साथ पार्टी ने भी पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी है। 

पीएम मोदी जब भी कोई बड़ा काम करते हैं तो उसकी शुरुआत काशी से करते हैं। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, अशोक चौरसिया, राजेश राजभर, अनिल श्रीवास्तव, डॉ। सुजीत सिंह, संतोष सोलापुरकर आदि मौजूद रहे।

सीएम योगी ने भी अफसरों को दिए निर्देश

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी से रवाना होने से पहले जिला प्रशासन के अफसरों से कहा कि मेंहदीगंज में प्रधानमंत्री के सभास्थल में गर्मी से बचाव की पूरी व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि सभास्थल पर आने वाले किसानों के पीने के लिए पर्याप्त पानी, ओआरएस और गुड़ की व्यवस्था रहे।

एंबुलेंस भी पर्याप्त संख्या में चिकित्सा कर्मियों के साथ मौजूद रहें। ताकि, गर्मी के कारण किसी को दिक्कत हो तो उसका तत्काल प्राथमिक उपचार किया जा सके। मुख्यमंत्री ने शनिवार की सुबह सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और शहर के संभ्रांत लोगों से मुलाकात की। 

उन्होंने जिला प्रशासन के अफसरों से कहा कि गर्मी को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। सरकारी अस्पतालों में उपचार की मुकम्मल व्यवस्था रहे। जिले में अघोषित बिजली कटौती न हो और ट्रिपिंग की समस्या के कारण आमजन परेशान न हों।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story