आज बनारस में रहेंगे पीएम मोदी, शहर में कई जगहों पर रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले पढ़ें ज़रूरी खबर

route diversion
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को वाराणसी दौरे के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी की गई है, जिसमें शंकरा नेत्रालय और सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजन शामिल हैं। इन कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए, शहर के विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है ताकि आम जनता को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध हो सके। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे निम्नलिखित ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

A. शंकरा नेत्रालय कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक एडवाइजरी (दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक)

1. रिंग रोड रखौना से सिंधोरा अण्डरपास: यह मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। रिंग रोड से आने-जाने वाले यात्री निम्नलिखित डायवर्जन का पालन करें:

  - रखौना अण्डरपास: रिंग रोड चौराहा से रखौना जाने वाले सभी वाहनों को राजातालाब या मोहनसराय की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

  - परमपुर अण्डरपास: रिंग रोड चौराहा से हरहुआ चौराहा जाने वाले वाहनों को जंसा, कपसेठी, बसही, बाबतपुर या लोहता चॉदपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

2. बाबतपुर एयरपोर्ट से: शहर से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को चॉदपुर, लोहता, जंसा, और बड़ागांव होते हुए बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहे से जाने की सलाह दी जाती है।

3. भारी वाहनों के लिए डायवर्जन: लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर आदि से आने वाले भारी वाहनों को बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहे से दाहिने मुड़कर बसनी, कपसेठी, कछवा अण्डरपास से अपने गंतव्य की ओर जाने की सलाह दी जाती है।

4. सिंधौरा अण्डरपास चौराहा: कार्यक्रम स्थल की तरफ किसी भी वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा। इन वाहनों को सिंधौरा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

5. जलालपुर जौनपुर से डायवर्जन: भारी वाहनों को जलालपुर से बाएं मोड़कर केराकत होते हुए सिधौरा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।


B. सिगरा स्टेडियम कार्यक्रम (दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक)

1.    वरूणा क्षेत्र: यात्रियों को कैण्ट रेलवे स्टेशन जाने के लिए प्लेटफार्म नं. 09 या फुलवरिया ओवरब्रिज का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
 
2.    रविन्द्रपुरी, बीएचयू लंका: इस क्षेत्र के निवासियों को भिखारीपुर, मण्डुवाडीह, लहरतारा होते हुए जाने की सलाह दी जाती है।

3.    इंगलिशिया लाइन तिराहा: यहां से किसी भी प्रकार के वाहन को साजन/मलदहिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा; इन्हें कैण्ट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

4.    मलदहिया चौराहा: यहां से भी साजन की तरफ जाने वाले वाहनों को इंगलिशिया लाइन की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

5.    आकाशवाणी तिराहा: यहां से वाहनों को सिगरा चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा; इन्हें महमूरगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

6.    सिगरा चौराहा: यहां से किसी भी वाहन को सिगरा स्टेडियम की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा; इन्हें आकाशवाणी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

7.    रथयात्रा चौराहा: कार्यक्रम के दौरान यहां से भी वाहन सिगरा स्टेडियम की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा; इन्हें आकाशवाणी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story