काशी में तीन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे पीएम मोदी, अपने संसदीय क्षेत्र में बिताएंगे 18 घंटे

modi in vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। पीएम वाराणसी में 18 घंटे बिताएंगे। इस दौरान तीन स्थलों पर उनका कार्यक्रम आयोजित होगा। इसकी जानकारी जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में दी।

dm s rajlingam

जिलाधिकारी ने बताया कि 23 फरवरी को प्रधानमंत्री का तीन स्थलों पर कार्यक्रम है। पहला कार्यक्रम उनका स्वतंत्रता भवन में होगा और दूसरा संत रविदास जन्मस्थलीय सीर गोवर्धनपुर में। वहीं तीसरा कार्यक्रम करखियांव में आयोजित होगा। जहां पीएम मोदी अमूल प्लांट का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

कारखियांव में अमूल प्लांट के उद्घाटन के दौरान जितनी भी वाराणसी में योजनाएं हैं, पीएम उसका वहीं से लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री काशी को लगभग 14 हजार करोड़ के आसपास की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वहीं कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। इसके साथ ही रविदास जन्मस्थल पर रविदास जी की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे।

देखें वीडियो -


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story