PM Modi सेवापुरी के भोरकला में जनसभा को करेंगे संबोधित, तैयारी में जुटा प्रशासनिक अमला
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी आगमन प्रस्तावित है। पीएम सेवापुरी के भोरकला में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य तैयारियों की रूपरेखा तैयार की।
जिलाधिकारी एस.राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डा. एस चन्नप्पा, एसडीएम राजातालाब अमित कुमार गुप्ता, डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी सरवनण-टी व एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने जनसभा के लिए भोरकला गांव के ताल की जमीन का अवलोकन किया। डीएम ने पीडब्ल्यूडी के जेई को राजस्वकर्मियों के साथ जमीन की नापी करवाकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर 17 दिसंबर को वाराणसी आ सकते हैं। पीएम विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। वहीं जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा नमो घाट पर काशी-तमिल संगमम 2.0 का शुभारंभ कर सकते हैं। वहीं स्वर्वेद मंदिर के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होने की संभावना है। इसको लेकर प्रशासन तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुटा है। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, जिलाउपाध्यक्ष अरविंद प्रधान, दिनेश तिवारी, यतीश तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।