PM मोदी ने संकटमोचन दरबार में किया दर्शन, बजरंगबली से चुनाव के लिए मांगा आशीर्वाद  

s
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ मंगलवार की शाम संकटमोचन दरबार में शीश नवाया। इस दौरान हनुमंत लाल की स्तुति कर आरती उतारी। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद मांगा। पीएम व सीएम के आगमन के मद्देनजर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। 

पीएम मोदी ने संकटमोचन दरबार में किया दर्शन

नारी शक्ति सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम मोदी व सीएम योगी संकटमोचन मंदिर पहुंचे। यहां महंत विश्वंभरनाथ मिश्र ने पीएम व सीएम का स्वागत किया। उसके बाद अपने साथ मंदिर के अंदर लेकर गए। पीएम मोदी ने शिव के रुद्रावतार हनुमानजी की स्तुति की। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने उन्हें प्रसाद स्वरूप आरती और माला दी। इसके बाद पीएम ने मंदिर की परिक्रमा की और बरेका के लिए रवाना हो गए। 

पीएम मोदी ने संकटमोचन दरबार में किया दर्शन

मंगलवार को संकटमोचन में श्रद्धालुओं की भीड़ थी। पीएम के आगमन के मद्देनजर कुछ समय के लिए आम श्रद्धालुओं का दर्शन रोक दिया गया था। प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। इस दौरान खूब जय श्रीराम के नारे लगे। वहीं हर-हर महादेव का उद्घोष गूंजा।

पीएम मोदी ने संकटमोचन दरबार में किया दर्शन

पीएम मोदी ने संकटमोचन दरबार में किया दर्शन

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story