पीएम मोदी ने काल भैरव का किया दर्शन, काशी कोतवाल का आशीर्वाद और अनुमति लेकर नामांकन के लिए हुए रवाना 

Modi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बाबा काल भैरव का दर्शन किया। मोदी ने काशी कोतवाल का दर्शन कर लोकसभा प्रत्याशी के रूप में वाराणसी से नामांकन के लिए आशीर्वाद और अनुमति ली। इसके बाद प्रधानमंत्री (Prime Minister) कलेक्ट्रेट (Collectorate) के लिए रवाना हो गए। पीएम भाजपा के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नामांकन करेंगे। 

 

प्रधानमंत्री मंगलवार की सुबह बरेका ( BLW) गेस्ट हाउस से सीधे दशाश्वमेध घाट पहुंचे। उन्होंने मां गंगा (Ganga) की पूजा की। इस दौरान मां गंगा से आशीर्वाद मांगा। इसके बाद पीएम कालभैरव मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। काशी कोतवाल कालभैरव का विधिविधान से दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद मांगा। पीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा कालभैरव का पूजन किया। इसके बाद आरती की। इसके पूर्व मंदिर पहुंचने पर सीएम योगी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत अन्य नेताओं ने पीएम का स्वागत किया। 

modi

पीएम के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था (security) चाक-चौबंद रही। मंदिर परिसर के साथ ही आसपास के इलाके में सिक्योरिटी हाईअलर्ट (high alert) रहा। वहीं मैदागिन विश्वेश्वरगंज मार्ग पर भी रूट डायवर्जन (Route Diversion) लागू कर दिया गया था। वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story