कल वाराणसी में होंगे पीएम मोदी, लागू रहेगा रूट डायवर्जन, एयरपोर्ट जाने में मुश्किल, जानिये किन-किन मार्गों पर रहेगी पाबंदी

route diversion
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी आएंगे। इस दौरान पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट से नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल स्कूल तक पीएम का रोड-शो प्रस्तावित है। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक अमला अलर्ट है। कई प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। ऐसे में घर से निकलने से पहले कमिश्नरेट पुलिस का प्लान जरूर पढ़ लें, वरना मुश्किल होगी। 

बाबतपुर एयरपोर्ट जाने के लिए अंधरापुल, इंडिया होटल तिराहा, शारदा मोटर तिराहा, नेहरू पार्क तिराहा से बायें इमिलिया घाट, सेंट्रल जेल तिराहा, शिवपुर चुंगी से बाएं तरना की तरफ से होते हुए वाहन बाबतपुर जाएंगे। ऐसे में जिन लोगों को एयरपोर्ट जाना है, वे पहले निकलें। 

- अंधरापुल से नदेसर की तरफ जाने वाले लोग एयरफोर्स चौराहा से सीधए जेएचवी माल या नेहरू पार्क की तरफ से जाएंगे। नदेसर में पीएम के आगमन व रवानगी तक एयरफोर्स चौराहा से मिंट हाउस तिराहे के मध्य कोई भी वाहन नहीं जाएगा। 

- छोटा कटिंग मेमोरियल कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले अंधरापुल चौराहे से नदेसर चौकी, एयरफोर्स चौराहा से शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहा से दायें मुड़कर सेंट मेरी स्कूल के मैदान में अपना वाहन खड़ा करेंगे। फिर पैदल ही सेंट मेरी स्कूल के दायें बने गेट से कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे। 

- चौकाघाट से लकड़ीमंडी, गोलगड्डा, भदऊ चुंगी व राजघाट पुल होते हुए पड़ाव, रामनगर व चंदौली जाने वालों को रविवार दोपहर एक बजे के बाद से तेलियाबाग, सिगरा, सामने घाट व विश्वसुंदरी पुल होते हुए गंतव्य को रवाना किया जाएगा। राजघाट की तरफ से शहर में वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। 

- वाहन राजघाट पुल की बजाय वैकल्पिक मार्ग चौक चौराहा रामनगर, सामनेघाट या विश्वसुंदरी पुल होकर शहर में प्रवेश करेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story