कल वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, दो हफ्ते तक जारी रहेगी सियासी सरगर्मी
May 15, 2024, 21:57 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार की सुबह वाराणसी पहुंचेंगे। यहां भाजपा पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद पीएम सेना के हेलिकॉप्टर से आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।
बनारस में पीएम की आवाजाही और रात्रि विश्राम का सिलसिला फ़िलहाल आगामी दो हफ्ते तक जारी रहेगा। इसके अलावा चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले प्रधानमंत्री मतदाताओं से जनसंपर्क और संवाद करने के लिए काशी आएंगे।
भाजपा सूत्रों की मानें तो पीएम अगले सप्ताह वाराणसी में एक चुनावी जनसभा कर सकते हैं। जिससे सातवें चरण के चुनाव में सियासी पारा हाई होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।