आज नहीं, कल वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, जानिए कार्यक्रम में क्या हुए बदलाव

PM Modi in Varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज का वाराणसी कार्यक्रम रद्द हो चुका है। पीएम अब कल सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और यहां से सेना के हेलिकॉप्टर से गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे। 

इससे पहले पीएम का बरेका में रात्रि विश्राम और फिर सुबह भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों से संवाद का कार्यक्रम था। लेकिन अब इस कार्यक्रम में बदलाव हुए हैं। पीएम गुरुवार की सुबह एयरपोर्ट आएंगे और यहां से आजमगढ़ में चुनावी जनसभा के लिए रवाना हो जाएंगे। 

लोकसभा चुनाव के सातवें अंतिम चरण में वाराणसी समेत पूर्वांचल के 13 सीटों पर मतदान होना है। इसके अलावा बिहार के बक्सर, सासाराम और आरा समेत बिहार के आठ लोकसभा क्षेत्र में भी सातवें चरण में ही मतदान होना है। इन सभी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से प्रधानमंत्री रूबरू होंगे। ऐसे में बनारस में उनकी आवाजाही और रात्रि विश्राम का सिलसिला आगामी दो हफ्ते तक जारी रहेगा।

इसके अलावा चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले प्रधानमंत्री मतदाताओं से जनसंपर्क और संवाद करने के लिए काशी आएंगे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story