पीएम मोदी 20 को आएंगे वाराणसी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, एसपीजी ने अफसरों संग की मीटिंग
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी आएंगे। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। एसपीजी ने वाराणसी में डेरा डाल दिया है। एसपीजी ने अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। वहीं एयरपोर्ट, शंकरा आई हास्पिटल और सिगरा स्टेडियम का भी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया। पीएम की सुरक्षा व्यवस्था ट्रिपल लेयर होगी। सड़क और कार्यक्रम स्थल से लेकर छतों तक फोर्स तैनात रहेगी।
प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से शंकरा आई हास्पिटल जाएंगे। वहां से फिर सिगरा स्टेडियम जाएंगे। अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद सिगरा स्टेडियम में परियोजनाओं की सौगात देंगे। वहीं जनसभा को भी संबोधित करेंगे। ऐसे में प्रशासन अलर्ट हो गया है। कार्यक्रम स्थलों के आसपास रहने वाले लोगों का सत्यापन कराया गया है। वहीं पीएम के आगमन और प्रस्थान वाले मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो आमजन की गतिविधियों की निगरानी करेंगे। इसके अलावा मार्गों के दोनों तरफ छत पर भी सुरक्षाबलों को तैनात किया जाएगा।
छह घंटे में पीएम 3254 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशीवासियों को 3254.03 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और दो का शिलान्यास करेंगे। वाराणसी के अलावा छह अन्य जिलों को एयरपोर्ट परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।