18 को काशी आएंगे पीएम मोदी, किसानों से करेंगे संवाद, प्रशासनिक अधिकारियों व भाजपा पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। इस दौरान वह सेवापुरी विधानसभा (Sevapuri Vidhansabha) के मेहंदीगंज मड़ई स्थित रिंग रोड के किनारे जनसभा कर किसानों से संवाद करेंगे।
ऐसे में पीएम के "किसान संवाद सम्मेलन" के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों व भाजपा पदाधिकारियों ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी/भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, सुरेन्द्र पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम, जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल, जिलामंत्री अश्वनी पाण्डेय, सेवापुरी विधायक कार्यालय प्रभारी वंशराज पटेल, बैजनाथ पटेल, अभिषेक त्रिपाठी 'सुमित', अदिति सिंह पटेल, प्रमोद पटेल, राम सकल पटेल, विक्रम पटेल, वीरेंद्र पटेल, सुधीर वर्मा राजू, अजय विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।