PM Modi बरेका गेस्ट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम, एसपीजी ने देखी सुरक्षा  

modi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) दो दिवसीय दौरे पर 21 मई को वाराणसी (Varanasi) आएंगे। पीएम महिला सम्मेलन में भाग लेने के बाद बरेका (BLW guest house) गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन यहीं से बस्ती (Basti) जाएंगे। 

पीएम 21 मई की शाम साढ़े पांच बजे हेलिकाप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। पुलिस लाइन हेलीपैड से सड़क मार्ग से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampunanad sanskrit university)  पहुंचेंगे। संपूर्णानंद में महिला सम्मेलन में भाग लेंगे। उसके बाद चौकाघाट, लहरतारा, आरओबी से मंडुवाडीह, ककरमत्ता फ्लाईओवर होते हुए बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। 

vns

पीएम बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं दूसरे दिन बस्ती के लिए रवाना होंगे। पीएम (PM Modi) के आगमन से पूर्व तैयारी की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया। वहीं वायुसेना के हेलिकाप्टर से भी रिहर्सल किया गया। एसपीजी  (SPG) अधिकारियों ने पुलिस लाइन से बरेका गेस्ट हाउस तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story