छह घंटे वाराणसी में रहेंगे पीएम मोदी, 3254 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्तूबर को दीपावली से पहले काशीवासियों को 3254.03 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और दो का शिलान्यास करेंगे। वाराणसी के अलावा छह अन्य जिलों को एयरपोर्ट परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम व जनसभा की तैयारी जोरों पर है।
प्रधानमंत्री दोपहर 12:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह सीधे रिंग रोड स्थित आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय जाएंगे। अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। वहां निरीक्षण के साथ कुछ लोगों से संवाद करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा पहुंचेंगे और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। यहीं से अन्य परियोजनाओं का भी वर्चुअल रूप से उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा। शाम 6 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
वाराणसी के अलावा 6 अन्य जिलों को एयरपोर्ट की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के अलावा छह अन्य जिलों के एयरपोर्ट परियोजनाओं को भी सौगात देंगे। बागडोगरा, दरभंगा, और आगरा एयरपोर्ट पर नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास शामिल है, जिसकी लागत 3041 करोड़ रुपये होगी। इसके अलावा रीवा एयरपोर्ट, अंबिकापुर के महामाया एयरपोर्ट और सरसावा एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा, जिनकी कुल लागत 255.18 करोड़ रुपये है।
इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
वाराणसी में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन होगा, उनमें प्रमुख रूप से 90 करोड़ रुपये की लागत से बना आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय और 216.29 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सिगरा शामिल हैं। इसके अलावा सारनाथ में पर्यटन पुनर्विकास, सीपेट परिसर में छात्रावास और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निर्माण, शहर के 20 पार्कों का सौंदर्यीकरण, आईटीआई चौकाघाट और आईटीआई करौंदी में हाईटेक लैब का निर्माण जैसी परियोजनाएं भी शामिल हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।