नवरात्रि में पीएम मोदी किसानों के लिए जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दी जानकारी

Surya pratap shahi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार नई योजनाओं को लागू कर रही है। कृषि अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों को लाभदायक फसलों की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही कैंपों के माध्यम से उन्हें आधुनिक कृषि उपकरण और तकनीकी ज्ञान भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश का देश में खाद्यान्न उत्पादन में 22% योगदान है, जबकि राज्य की जनसंख्या सिर्फ 17% है, जिससे प्रदेश खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर है और देश की आपूर्ति में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

मंत्री ने आगे कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को नवरात्रि के अवसर पर कृषि विभाग कई नई योजनाओं की शुरुआत करेगा, जिससे किसान अधिकतम लाभ उठा सकें। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि वाराणसी जिले में किसानों की सुविधा के लिए 109 एग्री जंक्शन की स्थापना की गई है, जहां किसान बीज, कृषि रक्षा रसायन और अन्य जानकारी एक ही जगह पर प्राप्त कर सकते हैं।

मंत्री शाही ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के तहत वाराणसी में 326 निशुल्क मिनी बीज किट वितरित किए गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अधिक से अधिक दलहन फसलों की खेती करें ताकि बाजार में इनकी कीमतों पर नियंत्रण किया जा सके और इससे न केवल किसानों को फायदा होगा, बल्कि आम जनता को भी सस्ती दरों पर दलहन उपलब्ध हो सकेगा। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story