पीएम मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे वाराणसी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास, नवंबर में शुरू होगा निर्माण कार्य, एक बार में 5 हजार यात्री कर सकेंगे आवागमन
एयरपोर्ट पर बनने वाले इस नए टर्मिनल का निर्माण नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा, जिस पर लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। निर्माण कार्य के लिए अहुलवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसने पहले से ही अधिग्रहित भूमि पर बैरिकेटिंग कर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
नया टर्मिनल भवन पर्यावरण के अनुकूल होगा, जिसमें जीरो उत्सर्जन, ऊर्जा की बचत, सौर ऊर्जा का उपयोग और प्राकृतिक प्रकाश की सुविधा होगी। इस टर्मिनल की डिज़ाइन में काशी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई देगी। भवन के शीर्ष पर काशी विश्वनाथ मंदिर के तीन शिखर होंगे और अंदर काशी की सांस्कृतिक कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा। चेक-इन काउंटर्स पर गंगा की अलकनंदा क्रूज और काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर डिज़ाइन किए गए दृश्य होंगे।
इस नए टर्मिनल की क्षमता एक साथ पांच हज़ार यात्रियों के आवागमन की होगी, जिसका क्षेत्रफल 75,000 वर्ग मीटर होगा। वर्तमान में एयरपोर्ट पर रोजाना 10,000 से 12,000 यात्रियों का आवागमन होता है, और सालाना यह संख्या 39 लाख से 42 लाख तक पहुंच चुकी है। नए टर्मिनल के निर्माण के बाद, यह संख्या बढ़कर एक करोड़ तक पहुंचने की संभावना है।
नए टर्मिनल और मल्टीलेवल कार पार्किंग तक यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 1.5 किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इसके अलावा, रनवे का विस्तार, आईएलएस कैट-3 प्रणाली की स्थापना, विमान हैंगर, रडार प्रणाली, 8 एरोब्रिज, 72 चेक-इन काउंटर्स, कार्गो टर्मिनल जैसी कई आधुनिक सुविधाएं भी नए टर्मिनल में उपलब्ध होंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।